विशेष

क्या मालदीव के राष्ट्रपति ने भारत से मांगी माफी:मुइज्जु ने लिखा- अपने मंत्रियों की तरफ से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं; जानिए वायरल पोस्ट का सच

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर मालदीव सरकार ने तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु का एक पोस्ट वायरल हुआ। पोस्ट में लिखा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर मैं अपने मंत्रियों की ओर से भारत के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैं भारत के दोस्तों का स्वागत करने और हमारे राष्ट्र के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए उत्सुक 

  • राष्ट्रपति मुइज्जु के पोस्ट के स्क्रीनशॉट को एक्स पर कई यूजर्स ने शेयर किया। दावा किया गया कि मालदीव के राष्ट्रपति ने भारतीयों से माफी मांगी है। हालांकि, इस पोस्ट के नीचे 'This post has been deleted' लिखा हुआ देखा जा सकता है।
  • ऋषि बागरी नाम के वेरिफाइड यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- मालदीव के राष्ट्रपति ने हाथ जोड़कर बिना शर्त माफी मांगी। (अर्काइव)

खबरें और भी हैं...