विशेष

कर्नाटक विधानसभा के सामने 8 लोगों ने सुसाइड अटेम्प्ट किया:एक ही परिवार के थे सभी, इनमें 3 बच्चे; पुलिस ने हिरासत में लिया

 

 

बेंगलुरु में विधासभा भवन के सामने एक ही परिवार के 8 सदस्यों ने सुसाइड का प्रयास किया।

कर्नाटक के बेंगलुरु में आज (10 जनवरी) दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक परिवार के आठ सदस्यों ने विधानसभा के सामने सामूहिक सुसाइड का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन लोगों को बचाया और हिरासत में लिया है।

 

मोहम्मद मुनैद उल्लाह और शाइस्ता बानो (48) अपने परिवार के 6 अन्य सदस्यों के साथ विधानसभा के सामने पहुंचे। इनमें तीन बच्चे भी थे। सभी के हाथ में कुछ कागज और कुछ तस्वीरें थीं। साथ ही मिट्टी का तेल भी था। मोहम्मद मुनैद ने खुद पर और पूरे परिवार पर मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें बचा लिया।

 

मोहम्मद मुनैद उल्लाह और शाइस्ता बानो ने बच्चों सहित मिट्टी का तेल डालकर सुसाइड करना चाहा, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें बचाया और पुलिस वैन में बैठाकर साथ ले गए।

50 लाख के बदले अब तक चुकाए 95 लाख रुपए
पूछताछ में मोहम्मद ने बताया कि उसने साल 2016 में अदरक की खेती के लिए बेंगलुरु सिटी को-ऑपरेटिव बैंक से 50 लाख रुपए का लोन लिया था, लेकिन खेती में नुकसान हो गया। वह अब तक 50 लाख रुपए के लोन के बदले में 95 लाख रुपए बैंक में जमा करा चुका है।

मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि उसने लोन चुकाने में राहत पाने के लिए मिनिस्टर जमीर से भी मदद मांगी थी। उनकी तरफ से मदद का आश्वासन भी मिला, लेकिन लोन का ब्याज कम नहीं हुआ।

 

मोहम्मद का कहना है कि जिस बैंक से लोन लिया था अब वो हमारे 3 करोड़ के मकान को कम कीमत में नीलम करने जा रही है। पुलिस की वैन में बैठे मोहम्मद के हाथ में मकान की तस्वीर है।

बैंक घर नीलाम करने की तैयारी में, हमें न्याय चाहिए
मोहम्मद के मुताबिक, बैंक उनके 3 करोड़ के लिए घर को 1.41 करोड़ रुपए में नीलाम करने की तैयारी में है। इसलिए न्याय पाने के लिए वे परिवार सहित सुसाइड करने विधानसभा आए थे। बेंगलुरु पुलिस ने मोहम्मद और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत आत्महत्या का प्रयास करने और आईपीसी की धारा 290 के तहत पब्लिक प्लेस में हंगामा करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं...