विशेष

जमीन घोटाला केस में सोरेन से ED की लंबी पूछताछ:सीएम हाउस के बाहर फोर्स बढ़ाई, शाम 7 बजे लगाई जाएगी धारा-144

झारखंड के जमीन घोटाला केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) सीएम हाउस में करीब 5 घंटे से पूछताछ कर रही है। लैंड स्कैम केस को लेकर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।

सीएम हाउस के बाहर फोर्स बढ़ा दी गई है। बाहर JMM के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन ने सीएम हाउस के बाहर शाम 7 से 11 बजे तक धारा-144 लगाने का आदेश जारी किया है।

ED की टीम 9 गाड़ियों के काफिले में CM हाउस पहुंची। इनमें से 3 गाड़ियों में अधिकारी थे, जबकि 6 गाड़ियां उनकी सुरक्षा में तैनात थीं। ED के कुल 7 अधिकारी पूछताछ के लिए रांची पहुंचे हैं। इनमें तीन अधिकारी दिल्ली से आए 

 

सीएम ने डर के कारण अपने आवास को चुना: भाजपा

नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर बाउरी ने कहा, इरफान अंसारी अपने कारावास के दिनों को याद करके रो रहे हैं। यह डर को प्रदर्शित करता है। विदाई का समय आता है तो सभी मित्र साथी जमा होते हैं। इनकी विदाई पक्की है। मुख्यमंत्री ने डर के कारण अपने आवास को चुना है। अगर डर नहीं होता तो वह पहले ही ईडी कार्यालय पहुंचते। उन्होंने गलत किया इसलिए वह डर रहे हैं। सीएम आवास के 500 मीटर के दायरे में लागू धारा 144 के बावजूद जमा भीड़ पर अमर बाउरी ने कहा, जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने ना पहले कानून माना था और ना आगे मानेंगे। अगर आदेश पारित हुआ है और उसका उल्लंघन हो रहा है तो यह आपके मुंह पर कानून का मजाक उड़ाने जैसा है।

05:28 PM20 जनवरी 2024

 

सीएम हाउस के बाहर नारेबाजी कर रहे सोरेन समर्थक

 

जमीन घोटाला मामले में एक ओर जहां ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। वहीं, दूसरी ओर सीएम आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर झामुमो के कार्यकर्ता और सीएम के समर्थक बड़ी संख्या में जमा हुए है और नारेबाजी कर रहे हैं. कई कार्यकर्ता तीर-धनुष लेकर भी पहुंचे हैं।

05:06 PM20 जनवरी 2024

 

सीएम हाउस के 500 मीटर के दायरे में लगेगी धारा 144

 

झारखंड के रांची में सीएम हाउस के 500 मीटर के दायरे में शाम सात बजे से रात 11 बजे तक के लिए धारा 144 लगाई गई है। धारा 144 लगाने के पीछे एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि कई संगठन के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। लॉ एंड ऑर्डर में संभावित परेशानी को देखते हुए निर्णय लिया गया है।

खबरें और भी हैं...